Advertisment

IND vs PAK: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारत ने पिछली हार का लिया बदला

एशिया कप 2022 में ग्रुप-ए के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया और यह कोई आम मुकाबला नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत पाकिस्तान एशिया कप 2023 ASIA CUP FINAL 2023

IND VS PAK ASIA CUP 2023 (image source: twitter)

एशिया कप 2022 में ग्रुप-ए के बीच पहला मुकाबला खेला गया और यह कोई आम मुकाबला नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से करारी हार दी।

Advertisment

पाकिस्तान की पारी

मैच का पहला ओवर डालने आए भारतीय स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान की साँसे रोक दी। पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान दो बार बाल-बाल बचे। भुवनेश्वर की दूसरी गेंद जाकर रिजवान के बैटिंग पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद रिजवान ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल किया और वह नॉटआउट रहे। ओवर की आखिरी गेंद पर गेंद रिजवान के बल्ले को मिस करते हुए विकेटकीपर कार्तिक के पास पहुंची। टीम ने रिव्यू लेकर भी गंवा दिया और रिजवान आउट होने से बचे।

पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान बाबर आजम को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। बाबर नौ गेंदों में 10 रन ही बना पाए थे। फखर जमान 10 रन, इफ्तिखार 28 रन, मोहम्मद रिजवान 43 रन, खुशदिल शाह 2 रन, आसिफ अली 9 रन, मोहम्मद नवाज 1 रन पर आउट हो गए।

Advertisment

भुवनेश्वर हैट्रिक से चूके

19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान (10 रन) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर नसीन शाह (0) को भी एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि भुवनेश्वर हैट्रिक लेने से चूक गए।

जहां भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे थे वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए पेनल्टी लगाई गई। नतीजन भारतीय टीम को आखिरी ओवर के लिए 30-यार्ड सर्कल के बाहर एक कम फील्डर रखने के लिए मजबूर होना पड़ा। आखिरी ओवरों में शहनवाज दहानी ने कुछ बड़े शॉट लगाए। हालांकि, अर्शदीप ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दहानी को क्लीन बोल्ड किया। दहानी ने छह गेंदों पर 16 रन बनाए।

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रिजवान ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की तरफ से  भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हार्दिक ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।

भारत की पारी

भारत की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए। लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल को जीरो पर बोल्ड किया। पाकिस्तानी टीम की तरफ से पहले ओवर ने भी भारतीय दर्शकों की साँसे रोक दी थी। नसीम की चौथी गेंद पर विराट के बल्ले से लगकर गेंद स्लिप में पहुंची लेकिन फखर जमान से कोहली का कैच छूट गया।

भारतीय टीम ने पावरप्ले समाप्त होने के बाद छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाए। क्रिकेट जगत को विराट कोहली के जिस फॉर्म का इंतेजार था वह लंबे समय के बाद देखने को मिला।

कोहली लंबे समय बाद लय में दिखें

हालांकि मोहम्मद नवाज ने आठवें ओवर में भारत को दूसरा झटका दिया। कप्तान रोहित शर्मा 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रवींद्र जडेजा कोहली का साथ देने आए। लेकिन 10वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद नवाज ने विराट कोहली का विकेट लिया। विराट 34 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव बस 18 रन ही बना पाए और जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत की तरफ ले गए।

भारत का यह मैच आखिरी ओवर तक गया जहां भारत को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी। लेकिन रवींद्र जडेजा ने छक्का मारकर मैच जीताने की सोची और पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा 29 गेंदों में 35 रन बनाकर लौट गए और सभी दर्शकों की धड़कने बढ़ गई। लेकिन हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद नवाज के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और भारत ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीता। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली और ऑल राउंडर प्रदर्शन के बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।

भारत ने पाकिस्तान से हिसाब चुकता किया और 10 महीने बाद दुबई के ही मैदान पर छक्के से मैच जीता।

Virat Kohli India Asia Cup 2023 Ravindra Jadeja Rohit Sharma Hardik Pandya Babar Azam Pakistan Bhuvneshwar Kumar