Advertisment

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान 15 अक्टूबर को आमने-सामने, जानें महामुकाबले से जुड़ी यह रोचक बात

IND vs PAK: अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस मेगा इवेंट में करोड़ों फैंस को एक महामुकाबला...

author-image
Manoj Kumar
New Update
T-20 world 2024

T-20 world 2024

IND vs PAK: अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस मेगा इवेंट में करोड़ों फैंस को एक महामुकाबला देखने को मिलेगा जब भारत अक्टूबर में पाकिस्तान से भिड़ेगा। दोनों टीमों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और पुरुष विश्व कप में दोनों पक्षों के बीच यह आठवीं मुलाकात होगी।

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में 7 बार भीड़ चुके हैं भारत-पाकिस्तान

Advertisment

भारत और पाकिस्तान इससे पहले सात बार 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में आमने-सामने हो चुके हैं। साल 1992 में शुरू हुए मेगा टूर्नामेंट के पहले मैच के बाद से वे एकमात्र बार साल 2007 में नहीं मिले थे। क्योंकि, दोनों टीमों शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

बात करें टीम इंडिया की तो भारत ने पिछले सभी सात मुकाबलों में जीत हासिल की है, यह रिकॉर्ड हाल तक टी20 विश्व कप में भी कायम रहा। लेकिन फैंस को तब झटका लगा जब यह स्ट्रीक साल 2021 में टूट गई थी। लेकिन भारत ने 2022 संस्करण में विराट कोहली की धमाकेदार पारी के दम पर एक रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक यादगार जीत हासिल की और बदला पूरा किया।

आखिरी बार ये टीमें 50 ओवर के विश्व कप में साल 2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ी थीं, जब भारत ने रोहित शर्मा की 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी के दम पर 336/5 का विशाल स्कोर बनाया था। इसके बाद एक स्मार्ट गेंदबाजी प्रदर्शन ने बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को केवल 212/6 पर रोक दिया, जिसे भारत ने 89 रन (डीएलएस मेथड) से जीता।

साल 2011 का मैच था यादगार

शायद इससे भी अधिक यादगार मैच साल 2011 का था। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला गया था। जिसके परिणामस्वरूप मोहाली में एक रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था। मेजबान टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की पारी खेली और उनके गेंदबाजों ने एकजुट होकर पाकिस्तान को आउट कर 29 रन से जीत हासिल की।

टी20 विश्व कप में अब स्ट्रीक टूटने के साथ, पाकिस्तान 15 अक्टूबर को आने वाले 50 ओवर के प्रारूप में भी एक बार फिर भारत को हराना चाहेगा। बता दें कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, में 132,000 लोगों के बैठें की क्षमता है और ऐसा साफ लग रहा है कि इस मैच के सारे टिकट बिक जाएंगे।

हालांकि, भारत के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भारत को बड़ी चोट पहुंचाने की तैयारी करेंगे।

Cricket News India General News Pakistan ODI World Cup 2023