VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हुए रोहित शर्मा, अंत में रो पड़े

20-20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत के राष्ट्रगान के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का इमोशनल हो गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हुए रोहित शर्मा, अंत में रो पड़े

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वह मुकाबला आज एमसीजी में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया।

Advertisment

हालांकि, मुकाबले से पहले भारत के राष्ट्रगान के दौरान कप्तान रोहित शर्मा काफी इमोशनल हो गए। गौरवपूर्ण मोमेंट को महसूस करते हुए उनके आंखों से आंसू निकल पड़े। वह रो पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, टॉस के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में आईं। पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान हुआ, इसके बाद भारतीय राष्ट्रगान। भारत के राष्ट्रगान के दौरान कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए और रो पड़े। उनके इमोशनल होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यहां देखिए वीडियो-

मुकाबले में भारत ने शानदार शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के दो विकेट चटका चुकी है। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में मोहम्मद रिजवान के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। भारतीय टीम इस समय मुकाबले में पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी है।

 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-

Advertisment

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Pakistan T20 World Cup Rohit Sharma