IND vs PAK : यह भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ा, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है, अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने पर वसीम जाफर

एशिया कप 2022 में रविवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs PAK : यह भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ा, लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है, अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने पर वसीम जाफर

एशिया कप 2022 में रविवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब पाकिस्तान को 15 गेंदों में 31 रनों की जरूरत थी, तब अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई के ओवर में आसिफ अली का कैच ड्रॉप कर दिया और अंत में पाकिस्तान ने मुकाबला जीत लिया।

Advertisment

अर्शदीप सिंह के कैच ड्रॉप होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान में गुस्से में नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर भी अर्शदीप सिंह के खिलाफ मीम्स शेयर होने लगे। लेकिन 23 वर्षीय खिलाड़ी के सपोर्ट में काफी लोग सामने आए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अर्शदीप को सपोर्ट किया, लेकिन उनका मानना है कि वो कैच वास्तव में भारत को मैच जीता सकता था।

'केवल एक ड्रॉप कैच को आप दोष नहीं दे सकते'

वसीम जाफर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह भारतीय टीम को महंगा पड़ा। इस लेवल पर आप कैच छोड़ नहीं सकते, लेकिन क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है। यह हाई प्रेशर मैच है। अगर उस स्थिति में आसिफ अली आउट हो जाते तो भारत जीत सकता था।

उन्होंने कहा कि, 'आने वाले बल्लेबाजों के पास बाउंड्री मारने की क्षमता नहीं होती है। इसलिए मुझे लगता है कि कैच छोड़ना महंगा था। हालांकि, आप केवल एक ड्रॉप कैच को दोष नहीं दे सकते, यह क्रिकेट में होता है। मेरा मानना है कि अगर आसिफ अली को उस स्थिति में आउट किया जाता तो भारत फेवरेट होता।'

Advertisment

बहरहाल भारत के लिए सकारात्मक बात ये रही कि एशिया कप में पिछले तीन मैचों में विराट कोहली ने अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में उन्होंने पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की।

T20-2022 General News India Cricket News Pakistan Babar Azam Rohit Sharma Asia Cup 2023