एशिया कप 2022 में रविवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब पाकिस्तान को 15 गेंदों में 31 रनों की जरूरत थी, तब अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई के ओवर में आसिफ अली का कैच ड्रॉप कर दिया और अंत में पाकिस्तान ने मुकाबला जीत लिया।
अर्शदीप सिंह के कैच ड्रॉप होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान में गुस्से में नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर भी अर्शदीप सिंह के खिलाफ मीम्स शेयर होने लगे। लेकिन 23 वर्षीय खिलाड़ी के सपोर्ट में काफी लोग सामने आए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी अर्शदीप को सपोर्ट किया, लेकिन उनका मानना है कि वो कैच वास्तव में भारत को मैच जीता सकता था।
'केवल एक ड्रॉप कैच को आप दोष नहीं दे सकते'
वसीम जाफर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह भारतीय टीम को महंगा पड़ा। इस लेवल पर आप कैच छोड़ नहीं सकते, लेकिन क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है। यह हाई प्रेशर मैच है। अगर उस स्थिति में आसिफ अली आउट हो जाते तो भारत जीत सकता था।
उन्होंने कहा कि, 'आने वाले बल्लेबाजों के पास बाउंड्री मारने की क्षमता नहीं होती है। इसलिए मुझे लगता है कि कैच छोड़ना महंगा था। हालांकि, आप केवल एक ड्रॉप कैच को दोष नहीं दे सकते, यह क्रिकेट में होता है। मेरा मानना है कि अगर आसिफ अली को उस स्थिति में आउट किया जाता तो भारत फेवरेट होता।'
बहरहाल भारत के लिए सकारात्मक बात ये रही कि एशिया कप में पिछले तीन मैचों में विराट कोहली ने अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में उन्होंने पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की।