Advertisment

IND vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

author-image
Joseph T J
New Update
Jasprit Bumrah wins Player Of The Match

Jasprit Bumrah wins Player Of The Match

IND-PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर, शानदार प्रदर्शन करते हुए जारी वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 191 रनों ढेर हो गई। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच मैच में शानदार गेंदबाजी की मिशाल पेश करते हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह 

Advertisment

अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लेकिन पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 7 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। 

इस मैच में बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों के लिए शानदार पिच पर 2 विकेट अपने नाम किए। इस जबरदस्त प्रदर्शन के चलते बुमराह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और इसके साथ ही बुमराह ने एक रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। वह पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में यह पुरस्कार जीतने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने।

इससे पहले 1999 में, तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इसके बाद अब 2023 में बुमराह को यह अवॉर्ड मिला है।

Advertisment

भारत की लगातार तीसरी जीत

भारत ने 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। हैट्रिक जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पोजिशन पर आ गई है। भारत काअगला मैच 18 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। 

India Jasprit Bumrah ODI World Cup 2023 pakisthan