/sky247-hindi/media/post_banners/IX8EbmAEStABHGhti16I.jpg)
IND vs PAK (image source: twitter)
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान आज एक बार फिर से एक दूसरे भीड़ें। यह सुपर-4 था दूसरा मैच था, और भारत की खराब गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान ने मैच को जीत लिया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कोहली की अर्धशतकीय पारी पर फिरा पानी
भारत की ओर से पारी का आगाज करने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा आए और उन्होंने टीम को शानदार स्टार्ट दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की। लेकिन भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने अपने जाल में फंसाया। रोहित ने 16 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 रन की शानदार पारी खेली।
इसके बाद जल्द ही भारत का दूसरा विकेट सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के तौर पर गिरा। राहुल ने 20 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के के साथ 28 रन बनाए थे। अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और सूर्यकुमार यादव भी 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए।
ऋषभ पंत भी रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में प्वाइंट पर कैच दे बैठे और 14 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के बाद भारत को बड़ा झटका लगा। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण में मैन विनिंग पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट हो गए। दीपक हुड्डा ने भी सिर्फ 16 रन बनाए।
20 ओवर के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और पाकिस्तान को 182 रन का टारगेट दिया। कोहली ने 44 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
रिजवान और नवाज की पारी ने पाकिस्तान की बचाई इज्जत
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत धीमी रही। भारतीय युवा स्पिनर ने बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को पहला और बड़ा झटका दिया। एशिया कप में पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने अपने पहले ओवर में दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट लिया। बाबर 10 गेंदों में बस 14 रन बनाकर आउट हो गए।
पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली और उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए।
पाकिस्तान को आखिरी तीन ओवर में 34 रन चाहिए थे। लेकिन 18वें ओवर में आसिफ अली का कैछ छूटा। तब आसिफ खाता भी नहीं खोल सके थे। इसके बाद आसिफ ने आठ गेंदों में 16 रन बना डाले। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रन चाहिए थे और कप्तान रोहित ने भरोसा करके भुवनेश्वर कुमार को गेंद दी लेकिन वह महंगे साबित हुए और 19वें ओवर में 19 रन दे बैठे।
इस ओवर के बाद भारत के हाथों से मैच जा ही चुका था। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को सिर्फ सात रन चाहिए थे। अर्शदीप ने अंतिम ओवर में आसिफ अली (16 रन) को आउट किया। लेकिन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दो रन लेकर जीत दर्ज की। खुशदिल शाह 11 गेंदों में 14 रन और इफ्तिखार अहमद दो रन बनाकर नाबाद रहे। फखर जमान ने भी 15 रन बनाए।
भारत अब छह सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम सात सितंबर को अफगानिस्तान का सामना करेगी।