Advertisment

IND vs PAK Match Preview : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कल, जानिए कहां देखें LIVE, पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारियां

चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार 23 अक्टूबर को महामुकाबले के लिए तैयार हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs PAK Match Preview : भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कल, जानिए कहां देखें LIVE, पिच रिपोर्ट समेत अन्य जानकारियां

चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार 23 अक्टूबर को महामुकाबले के लिए तैयार हैं। हालांकि, सभी की निगाहें मौसम पर है, क्योंकि मैच वाले दिन बारिश की संभावना है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। जहां ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, जबकि सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को मात दी।

Advertisment

इसके अलावा दोनों टीमें पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप में भी खेली थी और बाबर आजम एंड कंपनी ने इस मैच से वर्ल्ड कप मैचों में भारत की जीत के सिलसिले को खत्म किया। मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। लेकिन इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहेगी।

फिलहाल दोनों टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और न्यूजीलैंड टी-20 ट्राई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम की। वहीं 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि उनका दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

पिच रिपोर्ट-

Advertisment

एमसीजी के पिच की बात करें तो पहली पारी में गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है, क्योंकि इस पिच से स्विंग और उछाल मिलती है। इसलिए पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।

मैच जानकारी-

  • भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप-2 मैच-16
  • तारीख- 23 अक्टूबर, 2022
  • समय- दोपहर 1:30 बजे (IST)
  • स्थान- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Rohit Sharma T20 World Cup Babar Azam Pakistan