ODI World Cup: अहमदाबाद नहीं...इस मैदान पर होगी IND vs PAK भिड़ंत! बड़ा अपडेट आया सामने

IND vs PAK ODI 2023: एशिया कप की बहस अभी खत्म नहीं हुई है। पाकिस्तान इस बार एशिया कप की मेजबानी करने वाला था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत-पाकिस्तान ODI World Cup 2023 IND vs PAK ODI 2023

india vs pak (image source: twitter)

IND vs PAK ODI 2023: एशिया कप की बहस अभी खत्म नहीं हुई है। पाकिस्तान इस बार एशिया कप की मेजबानी करने वाला था, लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से साफ इंकार के बाद अब यह स्थिति पैदा हो गई है कि टूर्नामेंट की मेजबानी कोई दूसरा देश करेगा। इस बात को लेकार महीनों से तू-तू मैं-मैं चल रहा है कि किस देश को मेजबानी सौंपी जाए।

IND vs PAK ODI 2023: वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में होने वाले विश्व कप में आमने-सामने होंगे। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल लगभग फाइनल हो चुका है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि इसे अगले 48 घंटों में अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने इस बारे में कहा कि, हम कल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेड्यूल पर चर्चा हो सकती है।"

Advertisment

भारत-पाक के बीच इस मैदान पर जबरदस्त मुकाबला!

IND vs PAK ODI 2023:  भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को है। इसी बीच इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के मैदान पर हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अहमदाबाद में खेलने के खिलाफ है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह महामुकाबला चेन्नई के मैदान पर होगा।

पाकिस्तान अपने अन्य लीग मैच चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलेगा। खबर है कि चेन्नई भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की मेजबानी कर सकता है। हालांकि, अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है, तो उसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना ही होगा।

नजम सेठी ने अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से किया था अनुरोध

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस से कहा था कि पाकिस्तान अहमदाबाद में नहीं खेलेगा। उन्होंने कहा कि"पाकिस्तान अहमदाबाद में अपने मैच नहीं चाहता है। जब तक कि यह फाइनल या नॉक-आउट गेम न हो।"

Cricket News India General News Pakistan