Advertisment

IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाई पाकिस्तान की पारी, सिराज के बाद कुलदीप और बुमराह ने बरपाया कहर

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs PAK: Pakistan's innings faltered in front of Indian bowlers,

IND vs PAK: Pakistan's innings faltered in front of Indian bowlers

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी चुन पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। हालांकि अच्छी ओपनिंग शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की पारी अचानक लड़खड़ा गई। 

Advertisment

IND vs PAK: भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई पाकिस्तानी पारी

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत औसत रही। इमाम उल हक और अब्बदुला की जोडी ने 41 रन बनाकर पाकिस्तान को ठीक शुरुआत दिलवाई।

हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने सलामी जोड़ी को एक के बाद एक  पवेलियन भेजकर शानदार वापसी की। मगर इसके बाद एक बाबर और रिजवान के बीच हुई साझेदारी ने पाकिस्तान को थोड़ी राहत दी। हालांकि 155 रनों पर बाबर के रूप में तीसरा विकेट लेकर सिराज ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया।

Advertisment

इसके बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाती नजर आई। पाकिस्तान ने एक के बाद एक चौथे विकेट से लेकर सातवां विकेट 162 रनों से लेकर 171 रनों के स्कोर तक गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक भारत के लिए जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 39 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 182 रन बना लिए है। 

Advertisment

भारत की प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की प्लेइंग 11:

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

India Jasprit Bumrah Babar Azam ODI World Cup 2023 pakisthan