Advertisment

Ind vs Pak Predicted Playing 11: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर डालिए एक नजर!

IND vs PAK PREDICTED Playing 11, Asia Cup MATCH Report: भारत-पाक मैच को लेकर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन देखें।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत-पाकिस्तान ODI World Cup 2023 IND vs PAK ODI 2023

india vs pak (image source: twitter)

Ind vs Pak Predicted Playing 11 : दुनिया भर के क्रिकेट फैंस 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pakistan) एशिया कप (Asia Cup) मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब भी भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ता है तो फैंस को काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। भारत-पाक (Ind vs Pak) के बीच एशिया कप का यह मैच 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे श्रीलंका के कैंडी में शुरू होगा।

Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप नजदीक होने के कारण दोनों टीमों और खासकर भारत के पास प्रयोगों का समय नहीं है। टीम इंडिया के सामने एकमात्र विकल्प तरकश के सभी तीरों की धार तेज करना है। चोट से उबर चुके खिलाड़ियों की टीम में वापसी से भारतीय खेमे में खुशी का माहौल है। इस टूर्नामेंट ने भारत सहित एशियाई देशों को अपनी टीम के प्रदर्शन में खामियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का एक बड़ा अवसर प्रदान किया है।

Ind vs Pak Predicted Playing 11: बाबर आजम का पर्फॉर्म करना पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी

पाकिस्तान ने नेपाल पर शानदार जीत के साथ एशिया कप में दूसरी टीमों को बड़ा मैसेज दिया। मुल्तान में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए, जबकि नेपाल का खेल 104 रन पर खत्म हो गया. बाबर आजम की 131 गेंदों पर 151 और इफ्तिखार अहमद की 71 गेंदों पर 109 रनों की पारी ने पाकिस्तान को विशाल स्कोर दिया। शादाब खान ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Asia Cup India vs Pakistan Head-to-Head Record: जानें भारत-पाकिस्तान के एशिया कप रिकार्ड

इस सेंट्रल इंडिया का पहला मैच कल पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। जहां पाकिस्तान के प्रशंसकों को बाबर आजम के विस्फोटक फॉर्म पर उम्मीदें हैं, वहीं भारत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत भरोसा किया है।

Ind vs Pak Predicted Playing 11: भारत-पाक मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची 

Advertisment

पाकिस्तान: 1. फखर ज़मान, 2. इमाम-उल-हक, 3. बाबर आज़म (कप्तान), 4. मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), 5. आगा सलमान, 6. इफ्तिखार अहमद, 7. शादाब खान, 8. मोहम्मद नवाज़ , 9 शाहीन शाह अफरीदी, 10. नसीम शाह, 11. हारिस रऊफ

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुभमन गिल, 3. विराट कोहली, 4. श्रेयस अय्यर, 5. ईशान किशन (विकेटकीपर), 6. हार्दिक पंड्या, 7. रवींद्र जडेजा, 8. कुलदीप यादव, 9. मोहम्मद शमी, 10. मोहम्मद सिराज, 11. जसप्रीत बुमराह

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Pakistan