टीम इंडिया 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मैच 23 अक्टूबर (रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने इस महामुकाबले से पहले ही अपनी टीम (IND vs PAK Playing 11) तैयार कर ली है। दरअसल, रोहित का यह कहना है कि कौन से खिलाड़ी भारत-पाक मैच में टीम का हिस्सा होंगे उसपर पहले से ही फैसला हो चुका है।
रोहित ने कहा है कि वह पाकिस्तान खिलाफ मुकाबले की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को पर्याप्त समय देना चाहते हैं। कप्तान का यह भी मानना है कि टी- 20 फॉर्मेट तेजी से बदल रहा है, क्योंकि टीमें बिना किसी डर के खेल रही हैं और जैसे ही वह मैदान पर उतरती हैं तो मैच में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करती हैं।
हम चाहते हैं की हमारे प्लेयर पहले से तैयार रहें : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 20-20 वर्ल्ड कप के लिए आयोजित प्रेस सम्मेलन में कहा कि, “मैं अंतिम समय में फैसला लेने पर विश्वास नहीं करता। हम अपने लड़कों को टीम चयन के बारे में पहले से सूचित करना चाहते हैं ताकि वे जल्दी तैयारी कर सकें। पाकिस्तान मैच के लिए मैंने पहले से ही प्लेइंग इलेवन बना लिया है। उन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया जाता है। हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच के महत्व को समझते हैं लेकिन हर बार इसपर बात करने का कोई मतलब नहीं है, यहां तक कि जब हम एशिया कप के दौरान मिले थे, तब हमने एक दूसरे के परिवारों के बारे में बात किया था।"
उन्होंने आगे कहा कि, "सारी टीम निडर हो गई हैं और हम उसी दृष्टिकोण को अपनाना चाह रहे हैं। हम चाहते हैं कि 140 रन हम 14-15 ओवरों में ही पूरा कर लें।
गौरतलब है कि भारतीय टीम फिलहाल में ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास कर रही है। बुमराह के आगामी 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम बड़े मुश्किलों में थी की किस गेंदबाज को बुमराह की जगह शामिल किया जाए। लेकिन टीम प्रबंधन ने अनुभवी गेंदबाज मोहम्मस शमी को टीम शामिल करने का फैसला किया है और शमी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।