Advertisment

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 78 रन बनाते ही रोहित शर्मा बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

IND vs PAK Live: रोहित शर्मा रविवार को 78 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 10,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बन जाएंगे. 

author-image
Manoj Kumar
New Update
ind vs pak, kl rahul, asia cup 2023 team india

asia cup 2023 team india

IND vs PAK Live: रविवार 10 सितंबर को आज श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। आज के इस मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment

आज मैच में कप्तान रोहित शर्मा की नजरें इतिहास रचने पर होंगी.

  • रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के करीब हैं. 
  • अगर रोहित शर्मा रविवार को 78 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 10,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बन जाएंगे. 
  • रोहित शर्मा से पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, धोनी और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं.

IND vs PAK: रोहित शर्मा का करियर 2008 में हुआ था शुरू

Advertisment
  • वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का करियर 2008 में शुरू हुआ.
  • लेकिन 6 साल तक रोहित शर्मा को टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.
  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला.
  • इसके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वनडे क्रिकेट में ऊंचाइयों तक पहुंचे।
  • रोहित शर्मा ने अब तक 246 वनडे मैच खेले हैं और 48.88 की बेहतरीन औसत से 9922 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 90.09 का रहा है.
  • रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 30 शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं.
  • इतना ही नहीं, रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।
  • वनडे क्रिकेट में रोहित का उच्चतम स्कोर 264 रन है.

ओपनिंग में रोहित ने गाड़े हैं झंडे

  • ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के बल्ले से निकले हैं.
  • बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 158 पारियों में करीब 56 की औसत से 7892 रन बनाए हैं.
  • रोहित शर्मा ने 30 में से 28 शतक ओपनिंग करते हुए लगाए हैं.
  • रोहित शर्मा के बल्ले से ओपनिंग करते हुए 36 अर्धशतक भी निकले हैं.
  • नेपाल के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने संकेत दिया है कि वह फॉर्म में वापस आ गए हैं।
  • ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि रोहित शर्मा रविवार को न सिर्फ टीम इंडिया को शानदार शुरुआत देंगे, बल्कि वनडे क्रिकेट में यह बड़ा मुकाम भी हासिल करेंगे.
Cricket News India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma Pakistan