Ind vs Pak : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले में दोनों देशों के शानदार क्रिकेटर एक-दूसरे को मैदान पर टक्कर देते नजर आएंगे। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड सहित विभिन्न एजेंसियों के लगभग 11,000 लोगों को अहमदाबाद में तैनात किया जाएगा। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया हैं कि भारत पाक मैच से पहले एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ हि गोल्डन टिकट धारक लोग भी रोमांचक मैच देखने के लिए उपस्थित होंगे।
Ind vs Pak : भारत-पाक मुकाबले से पहले होगा भव्य संगीत समारोह
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले एक लाइट शो और फिर नृत्य प्रस्तुतियाों का आयोजन होंगा। इसके साथ ही मैच के लिए उच्च-सुरक्षा स्तर की व्यवस्था की जाएगी। पिछले 20 वर्षों में अहमदाबाद में खेले गए क्रिकेट मैचों के दौरान कभी भी किसी प्रकार की हिंसा नहीं देखी गई। लेकिन मैच से पहले एहतियात के तौर पर कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। बॉलीवुड सितारों का कार्यक्रम दिन में करीब 12:40 बजे शुरू होगा और 1:10 बजे खत्म होगा।
खेल से पहले प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह प्रस्तुति देंगे। बता दें कि अरिजीत सिंह ने इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन किया था, जहां अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था।
There was no opening ceremony for 2023 World Cup.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
India Vs Pakistan will have special programs with celebrities performing. pic.twitter.com/3FCtJlmnrS
इसके साथ हि मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसी गोल्डन टिकट धारक हस्तियां मैदान में मौजूद रहेगी। वहीं पाकिस्तान के कुछ पत्रकारों को भी मैच कवर करने का मौका मिला है।
बता दें कि 25 पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और उनके लिए व्यवस्था की गई है।
यहां देखिए भारत पाक मैच में संगीत समारोह पर फैंस के रिएक्शन
Every team deserves equal.
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) October 11, 2023
India 400 score kare toh aur maza aajaye
— Aditya (@AdityaDntCare) October 11, 2023
This is disrespectful for other 8 teams
— waqas (@icricketfreak) October 11, 2023
This selective approach isn’t good for Cricket.
— Malik Dilawar (@MalikDilawar) October 11, 2023
भीड़ का फायदा उठाकर माहौल बनाएगा bcci
— Ajit Kumar Singh (@Hum_Bihari_Hain) October 11, 2023
बहुत अच्छा 🇮🇳🇵🇰
— CricketWala (@CricketWala786) October 11, 2023
This is going to be amazing
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 11, 2023
ये तो बेजत्ती है दूसरे टीमों की 😭
— CricketWala (@CricketWala786) October 11, 2023
मोगाम्बो खुश नहीं हुआ 🥲
Konsi greatest bhai 😂😂 aur baki team ki chuti**ya rivalry hai
— Mohit (@MohitMe11065970) October 11, 2023