IND vs PAK: इस वर्ल्ड कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच! सामने आई बड़ी संकट

IND vs PAK भारत-पाकिस्तान रविवार को ही मेलबर्न में अपने 20-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन खराब मौसम के..

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli, Imad Wasim (Image source: Twitter)

Virat Kohli, Imad Wasim (Image source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इस मैच को लेकर पहले से ही फैंस के बीच काफी हाइप बन चुका है। वहीं, दोनों तरफ की टीमें भी इस महामुकाबले के लिए तैयारी में लगी हुई होंगी। लेकिन अगर हम यह कह दें कि आपके इन सारे प्लान पर पानी फिरने वाला है तो आप शायद ही इस बात का यकीन करेंगे।

Advertisment

वर्ल्ड कप के इतिहास में इस महामुकाबले ने हर बार नए रिकार्ड तोड़े हैं और फैंस इस मैच को देखने के लिए कुछ महीने पहले से ही बुकिंग शुरू कर देते हैं। वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बाद से दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को होने वाली इस धमाकेदार भिड़ंत के लिए जोरों से प्रचार भी किया जा रहा है। लेकिन, फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

भारत-पाक मैच हो सकता है रद्द

दरअसल, रविवार को मेलबर्न में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत और पाकिस्तान रविवार को ही मेलबर्न में अपने 20-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण इस मैच के रद्द होने की ज्यादा संभावना है।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, रविवार को बारिश की 80% संभावना बनी हुई है, वह भी शाम के समय। मौसम विज्ञान की वेबसाईट पर लिखा है कि, "बादल छाए रहेंगे। बारिश की 80% संभावना है, खासकर शाम के समय में। शाम के समय 15 से 25 किमी / घंटा दक्षिण की ओर हवाएं चलेंगी।"

ग्राउंड स्टाफ नहीं कर पाएंगे मदद

Advertisment

इस स्थिति को देखते हुए यह बात तो तय है कि ग्राउंड स्टाफ के लिए उस दिन तैयारी करने में काफी मुश्किल होने वाली है।

रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच

बता दें कि आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ-साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म कप मैच खेला जाना था। पहला मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी में मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वार्म अप मैच तो शुरू होने से पहले ही भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। ऐसे में देखना बेहद ही जरूरी रहेगा की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस महामुकाबले को रद्द न होने से बचाने के लिए कौन सी तरकीब अपनाती है।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 Rohit Sharma Babar Azam Pakistan