IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई भारतीय टीम में वापसी!

author-image
Joseph T J
New Update
Shubman Gill is 99% available for the match against Pakistan

Shubman Gill is 99% available for the match against Pakistan

IND vs PAK, World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला आज यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले अहमदाबाद में हुई प्रैक्टिस के दौरान दोनों टीमें पसीना बहाती नजर आईं। इस बीच कल मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल की सेहत पर बड़ा अपडेट दिया है। 

Advertisment

IND vs PAK: शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय 

वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच से कुछ दिनों पहले डेंगू का शिकार हुए युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल  विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ आज अहमदाबाद में खेले जाने वाले बड़े मुकाबले से पहले पता चला है कि वह ठीक हो गए हैं और फिट हैं। 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बातें कहीं। इस बीच गिल के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने उनकी सेहत पर अपडेट दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि  "गिल अहमदाबाद में मैच के लिए 99% उपलब्ध हैं।"

यह लगभग तय है कि अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि इस मैदान पर अब तक केवल टी20 मैच खेलने के बावजूद शुभमन गिल का रिकॉर्ड शानदार है। आईपीएल में अपनी घरेलू टीम गुजरात टाइट्स के लिए खेलते हुए गिल ने इस मैदान पर खूब रन बनाए हैं। 

Advertisment

 

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisment
pakisthan shubhman gill India ODI World Cup 2023