IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है और फैंस को जिस भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतेजार था वह आज 2 सितंबर को खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट का अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतर ही है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, टी-20 फॉर्मेट में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। इस बात का अंदाजा सभी को पहले से ही था क्योंकि, भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में टीम के पावर हिटर सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा है। यही नहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईपीएल से पहले खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है। वह लगातार 3 मैचों में गोल्डन डक आउट हुए थे।
IND vs PAK: मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर
सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर करने के फैसले पर फैंस ने रोहित शर्मा की तारीफ की। जाहीर सी बात है कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में इनफॉर्म खिलाड़ियों को मौका देना हार का कारण है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को भी टीम से निकाल दिया है। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। यह बात फैंस को पच नहीं रही है। फैंस का मानना है की पाकिस्तान के खिलाफ शमी का पेस अटैक ब्रह्मास्त्र साबित होता। क्या आपको भी लगता है की शमी को टीम से बाहर रखना भारत के लिए मुसीबत न खड़ा कर दे?
Why is Mohammed Shami not playing in India vs Pakistan match today? जानें क्यों मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया?
मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को इसलिए टीम में शामिल किया है क्योंकि टीम इंडिया बल्लेबाजी की गहराई पर ध्यान दे रही है।
IND vs PAK: आइए देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान),, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ