IND vs PAK World Cup Ticket: भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट 57 लाख में, माफियाओं ने किया...!

IND vs PAK World Cup Ticket: पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे इंडियन क्रिकेट बोर्ड की व्यवस्था से फैंस बेहद निराश हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs PAK World Cup Ticket World Cup 2023 tickets India vs Pakistan in Ahmedabad might be moved

India vs Pakistan in Ahmedabad might be moved

IND vs PAK World Cup Ticket: पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे इंडियन क्रिकेट बोर्ड की व्यवस्था से फैंस बेहद निराश हैं। दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड होने के बावजूद इंडियन क्रिकेट बोर्ड प्रशंसकों को टिकट उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल रहा है। वर्ल्ड कप के लिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड की टिकट पार्टनर BOOK MY SHOW वेबसाइट पर घंटों इंतजार करने के बाद भी फैंस को अपने पसंदीदा मैचों के टिकट नहीं मिल सके। अब वही टिकट दूसरे प्लेटफॉर्म पर लाखों में बिक रहे हैं।

ब्लैक मार्केट में 57 लाख में बिक रहे हैं टिकट

Advertisment

दरअसल, लाइवमिंट की एक रिपोर्ट आई है और उसके मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच (IND vs PAK World Cup Ticket) के टिकट सेकेंडरी मार्केट में 56 लाख रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। वियागोगो पर भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 57,62,676 रुपये में बिक रहे हैं। बाकी मैचों के टिकट भी ₹18 से ₹22 लाख के बीच बेचे जा रहे हैं।

इस बीच, प्रशंसकों ने BOOK MY SHOW की प्रामाणिकता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने टिकट की कीमतों को "मजाक भरा" बताया है। एक फैंस ने कहा, “टिकटिंग वेबसाइट वायगोगो आसमान छूने वाले रेट पर टिकट बेच रही है। इससे यह सवाल उठता है कि यह कैसे संभव है जब सभी टिकट आधिकारिक तौर पर आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर BOOK MY SHOW के माध्यम से बेचे जाते हैं।

IND vs PAK World Cup Ticket: टिकट में हो रही धांधली से फैंस ने खोया आपा

Advertisment

यह संदेह करते हुए कि विश्व कप मैचों के सभी टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किए जा रहे हैं, प्रशंसकों ने बुक माई शो से सही आंकड़े जारी करने की मांग की है।

सेलिब्रिटी गोल्डन टिकट के बारे में फैंस ने क्या कहा?

मंगलवार को भारत की विश्व कप टीम की घोषणा के साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट देकर सम्मानित किया। जिस पर कई फैंस ने नाराजगी जताई। एक फैन ने लिखा, “उन्हें गोल्डन टिकट दीजिए लेकिन कुछ शर्म या गरिमा रखिए और लोगों को कम से कम सामान्य टिकट तो मिलने दीजिए। यह वाकई शर्म की बात है कि क्रिकेट के शौकीन प्रशंसक अपने देश में होने वाला यह वर्ल्ड कप नहीं देख सकते, लेकिन मशहूर हस्तियों को यह मुफ्त में मिलता है।''

Cricket News India General News ODI World Cup 2023