Ind vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन स्टेडियम में शुरू होगा। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली पारिवारिक समस्याओं के कारण घर चले गए। इसके अलावा युवा खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ भी उंगली की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए।
इसके अलावा टीम इंडिया को एक और झटका लगा। विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम में चुने गए युवा भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन को टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली लौट आएंगे। लेकिन यह लगभग तय है कि ईशान किशन इन दो टेस्ट मैचों से बाहर रहेंगे।
युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों के चलते सीरीज से लिया नाम वापस
टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरे पर अब तक टी-20 और ODI सीरीज खेली जा चुकी है। अब दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत के लिए कई मैच खेल चुके किशन ने लगातार यात्राएं कीं. इससे होने वाली मानसिक थकान से आराम पाने के लिए वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे।
किशन ने क्रिकेट से ब्रेक का अनुरोध किया क्योंकि वह पिछले एक साल से लगातार टीम के साथ है। साथ ही इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने भी किशन के अनुरोध पर सहमति व्यक्त की। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि ईशान किशन भारत और अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे। अब ईशान किशन जनवरी 2024 से भारतीय टीम में नजर आएंगे।
Ishan Kishan pic.twitter.com/plV9thQVSC
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 23, 2023