भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। भारत तीसरे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भारी पड़ा। केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किए। भारत के पहली पारी 327 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 197 रन पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल (5) और शार्दुल ठाकुर (4) क्रीज पर टिके हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम हुई ढेर
सोमवार को दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। आज तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए अफ्रीका की पूरी टीम को 197 रन पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी की आग उगलती हुई गेंदों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आये। उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा (54 ) और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (34) ने सर्वाधिक रन बनाये।
शमी ने पूर किए 200 विकेट
इस दौरान मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज हैं। इसके साथ ही शमी अपने 55वें टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने हैं। उनसे पहले कपिल देव (50 टेस्ट) और जवागल श्रीनाथ (54 टेस्ट) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
भारत 327 पर सिमटी
इससे पहले भारत की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई। केएल राहुल 123 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजिंक्य रहाणे भी अपने अर्धशतक से चूक गए और 48 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ऋषभ पंत (8), रविचंद्रन अश्विन (4), शार्दुल ठाकुर (4), मोहम्मद शमी (8), जसप्रीत बुमराह (14), मोहम्मद सिराज (4) रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 71 रन देकर 6 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलाव कगिसो रबाडा ने 72 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जबकि मार्को जेसन को 1 विकेट मिला।