भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी 197 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम को 130 रन की बढ़त मिली। इसके बाद आज चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 174 रन पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला।
जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी दिन 211 रनों की जरूरत है और उसके 6 विकेट अभी शेष है। फिलहाल कप्तान डीन एल्गर 122 गेंदों में 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए चार विकेट
टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने एडिन मार्करम को बोल्ड कर दिया। वह सात गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका कीगन पीटरसन (17) के रूप में लगा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे कैच कराया। भारत को तीसरी सफलता रासी वैन डर डुसेन (11) के रूप में मिली। दिन के आखिरी गेंद पर बुमराह ने केशव महाराज (8) को बोल्ड कर दिया।
दूसरी पारी में कोहली-पुजारा ने फिर किया निराश
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 327 रन बनाये। केएल राहुल ने 123 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाये। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 197 रन पर सिमट गई। मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अफ्रीकी टीम को समेटते हुए भारत को पहली पारी में 130 रन की बढ़त दिलाई।
वहीं एक बड़ी बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी मात्र 174 रन पर सिमट गई। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला है। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कगिसो रबाडा और मार्को जेन्सन ने 4-4 विकेट चटकाए। वहीं लुंगी एंगिडी को दो विकटे लिए।
विराट कोहली ने पहली पारी में 35 रन बनाये थे, लेकिन दूसरी पारी में वह एक बार फिर गलती दोहरा बैठे और मार्को जेन्सन की एक बाहर जाती हुई गेंद को कवर पर मारने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। दूसरी पारी में वह सिर्फ 32 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन लौट गए। वह 64 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 16 रन बनाकर लुंगी एंगिडी का शिकार बने।