in

IND vs SA 1st Test : दक्षिण अफ्रीका में भारत की दमदार शुरुआत, केएल राहुल के शतक से मजबूत स्थिति में मेहमान टीम

केएल राहुल ने पहले दिन टेस्ट करियर का अपना 7वां शतक लगाया।

KL Rahul
KL Rahul ( Image Credit: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आज पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू हुआ। मैच के पहले दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। फिलहाल उपकप्तान केएल राहुल 122 रन और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी एकमात्र सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीनों विकेट अपने नाम किए।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज से शुरू हुआ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और बिना कोई जोखिम उठाए 18वें ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी और कगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की और दोनों बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान 30वें ओवर में मयंक अग्रवाल ने अपने 50 रन पूरे किए।

दोनों बल्लेबाजों ने पारी को आगे बढ़ाते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। 41वें ओवर में लुंगी एंगिडी की गेंद मयंक अग्रवाल के पैड पर लगी, जहां अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, इसके बाद अफ्रीकी टीम ने डीआरएस लिया, जिसके बाद मयंक को पवेलियन लौटना पड़ा। वह 123 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। इसके तुरंत बाद लुंगी ने चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर आउट कर दिया। इस बीच केएल राहुल ने 43वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया।

केएल राहुल ने लगाया शतक

दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बाद कोहली लुंगी एंगिडी की गेंद पर मुल्डर के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी 35 रन की पारी में 94 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। कोहली के आउट होने के बाद राहुल का साथ देने पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे मैदान में आये। हालांकि अजिंक्य रहाणे आज अच्छे लय में दिखाई। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टिके रहे।

केएल राहुल ने पहले दिन टेस्ट करियर का अपना सातवां शतक लगाया। साथ ही उन्होंने पहले दिन शतक लगाकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वह दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे सलामी बल्लेबाज बने। इससे पहले वसीम जाफर ने 2007 में केपटाउन टेस्ट में 116 रन बनाये थे।

Colin Munro and Ashton Turner

BBL 2021-22 : सिडनी सिक्सर्स ने थंडर को 30 रनों से हराया, तो पर्थ स्कार्चर्स ने दर्ज की लगातार 6वीं जीत

MS Dhoni

धोनी के अचानक टेस्ट से संन्यास पर रवि शास्त्री का खुलासा, ‘उनका फैसला सुनकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गये थे’