Advertisment

IND vs SA 2nd Test : केपटाउन टेस्ट मैच से पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने भारत को दी कड़ी चेतावनी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाने वाला है।

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs SA 2nd Test

IND vs SA 2nd Test

IND vs SA 2nd Test : साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने भारतीय टीम को केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले चेताया है। डोनाल्ड का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों का यहां कड़ी मशक्कत करनी होगी और स्पिन गेंदबाजों को उतारने के बारे में भारत को भूल ही जाना चाहिए।

Advertisment

दूसरे टेस्ट मैच से पहले एलन डोनाल्ड की भारत को चेतावनी 

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका से भारत को मिली करारी हार के बाद सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसे भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। इससे पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि “आपको केपटाउन में अधिक रचनात्मक होने की जरूरत है, क्योंकि विकेट बहुत सपाट है और लंबी साझेदारियों होंगी और यह पारंपरिक है। क्योंकि, हर कोई जानता है कि यह कठिन टेस्ट होगा।”

Advertisment

गौरतलब है कि डोनाल्ड वही तेज गेंदबाज हैं, जिनकी 1997 के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ झड़प हो गई थी। वर्तमान में भारत के मुख्य कोच द्रविड़ उस समय डोनाल्ड की गेंदों पर लंबे छक्के मार रहे थे और दोनों खिलाड़ी इस बीच आपस में तीखी बहस का हिस्सा बन गए।

डोनाल्ड ने आगे कहा कि “नई गेंद पर अधिक जोर होगा, क्योंकि न्यूलैंड्स में दक्षिण-पश्चिमी हवा चलती है, तो आप जानते हैं कि पिच सूख जाएगी। हो सकता है कि बाद में स्पिनरों को थोड़ी सहायता मिले, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। दक्षिण अफीका में भारत किसी भी तरह स्पिनरों को तो नहीं लाएगा। तो आप उन्हें भूल सकते हैं।”

Advertisment

भारतीय गेंदबाज सेंचुरियन में हुए मैच में पूरी तरह से विफल नजर आए थे। सिर्फ जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया था। एलन डोनाल्ड ने भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं।

उन्होंने कहा कि “यहां आपकी पहली पारी आपकों पुरस्कृत कर सकती है। अगर आप नई गेंद को थोड़ा फुल पिच करें और पहले 25-30 ओवरों तक इसे स्विंग कराने का प्रयास करें और फिर गति में डालना शुरु करें, तो ऐसा हो सकता है।”

 

IND vs SA 2nd Test