in

IND vs SA 2nd Test : पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय पारी 202 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35/1

भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली।

IND vs SA (Photo Source: Twitter)
IND vs SA (Photo Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से जोहान्सबर्ग में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। भारत की पूरी टीम पहली पारी में 202 रन पर सिमट गई। भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन बनाये। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत से 167 रन पीछे है।

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट एडिन मार्करम के रूप में गिरा। उन्हें मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। मार्करम ने 12 गेंदों में 7 रन बनाए। वहीं डीन एल्गर 11 रन और कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

इससे पहले मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने संभलकर खेलते हुए 10 ओवर में 32 रन बनाए। हालांकि 36 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। मार्को जेन्सन ने मयंक अग्रवाल (26) को पवेलियन भेजा।

पुजारा-रहाणे सस्ते में पवेलियन लौटे

इसके बाद मैदान में उतरे चेतेश्वर पुजारा रनों के लिए संघर्ष करते नजर आये और एक बार फिर टीम को निराश किया। वह 3 रन बनाकर ओलिवियर का शिकार बने। रहाणे भी इस मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गये। वह बिना खाता खोले ओलिवियर की गेंद पर कीगन पीटरसन को कैच दे बैठे। लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका ने चौथी सफलता हासिल की। इस मैच में खेल रहे हनुमा विहारी बड़ा स्कोर नहीं बना पाये और सिर्फ 20 रन के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा की गेंद पर वान डर डुसेन के हाथों कैच आउच हुए।

इस दौरान केएल राहुल ने अपना 13वां अर्धशतक जड़ा। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और मार्को जेन्सन की गेंद पर रबाडा के हाथों लपके गये। पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने एक महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 46 रन बनाये। टीम इंडिया 63.1 ओवर में 202 रन पर ऑलआउट हो गई। बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी। उसकी ओर से मार्को जेन्सन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा कगिसो रबाडा और ओलिवियर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की

Brisbane Heat.

BBL 2021-22 : मैच-34 प्रिव्यू, ब्रिस्बेन हीट के सामने सिडनी सिक्सर्स की चुनौती, मुकाबला कल