भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर की कहर बरपाती गेंदों के सामने अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं पाये और टीम पहली पारी में 229 रन पर ऑलआउट हो गई। शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट लिए। अफ्रीका के लिए कीगन पीटरन ने 62 और टेम्बा बावुमा ने 51 रन बनाये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं और उसके पास 58 रनों की बढ़त हो गई है।
दूसरी पारी में भारत को लगे शुरुआती झटके
फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 35 रन और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। इससे पहले दूसरी पारी में भारत को शुरुआती झटके लगे। केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मार्को जेन्सन ने आउट किया। वहीं 44 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा। वह 23 रन बनाकर ओलिवियर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
दूसरे दिन एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलते हुए कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी। हालांकि 88 रन के स्कोर पर डीन एल्गर (28) को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ठाकुर ने अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। उन्होंने कीगन पीटरसन को आउट किया। कीगन पीटरसन ने 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके लगाए।
शार्दुल ठाकुर ने भारत की वापसी कराई
शार्दुल ठाकुर ने मैच में भारत की वापसी कराई और चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने वैन डर डुसैन (1) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इसके बाद वेरेन और बावुमा ने अफ्रीकी पारी को संभाला, लेकिन शार्दुल ठाकुर की कहर बरपाती गेंदों ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। शार्दुल ने इस बार वेरेने को अपना शिकार बनाया। वह 21 रन बनाकर आउट हुए।
टेम्बा बावुमा को आउट कर शार्दुल ठाकुर ने अपने पांच विकेट पूरे किये। उन्होंने बावुमा (51) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। शार्दुल ठाकुर ने अंत में लुंगी एंगिडी (0) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को समाप्त किया।
शार्दुल ठाकुर के लिए आज दिन यादगार रहेगा, क्योंकि उन्होंने 61 रन देकर सात बल्लेबाजों को आउट किया और यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यहीं नहीं किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा दक्षिण अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले हरभजन सिंह ने 120 रन देकर 7 सात विकेट चटकाए थे। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह को 1 विकेट मिला।