IND vs SA 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारत इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सका है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 6 मैच खेले हैं जबकि मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैच जीते हैं. दो मैच ड्रा रहे. पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत को इस मैदान पर 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
केपटाउन टेस्ट में नया रिकॉर्ड बनाने के कगार पर जसप्रीत बुमराह
3 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह एक नया रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं । भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन मैदान पर खेला जाएगा. रोहित की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर करने की कोशिश में है. अगर भारत यह मैच जीतता है तो रोहित, धोनी के बाद अगले कप्तान बन जाएंगे जो दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहे।
वहीं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की। सेंचुरियन में बुमराह 4 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे। केपटाउन में बुमराह अब भारत के नंबर 1 गेंदबाज बनने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं। अगर वह इस मैदान पर 3 विकेट ले लेते हैं तो वह केपटाउन में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
बुमराह ने केपटाउन में अब तक 2 मैच खेले हैं और 10 विकेट लिए हैं। वह सिर्फ एक बार इस मैदान पर 5 विकेट लेने में कामयाब रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्पैल 42 रन देकर 5 विकेट था। अनुभवी खिलाड़ी अनिल कुंबले ने इस मैदान पर 3 मैचों में 11 विकेट लिए थे। जवागल श्रीनाथ 2 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। अगर बुमराह 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह इस मामले में नंबर 1 बन जाएंगे।
Jasprit Bumrah in Test cricket:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2023
In ENG - 37 wickets. [Avg is 26.27]
In AUS - 32 wickets. [Avg is 21.25]
In SA - 29 wickets. [Avg is 24.20]
Boom has absolutely dominated these 3 countries with his class - The greatest Indian fast bowler ever. 🐐 pic.twitter.com/1tSChUhARq