IND vs SA: AB de Villiers gives stern warning to South African batsmen, calls this player not Rohit-Kohli 'Animal': दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट जगत से सबसे धाकड़ प्लेयर एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह के बारे में कुछ अच्छी बातें कही हैं. उनका मानना है कि भारतीय गेंदबाजी टीम में बुमराह सबसे अहम खिलाड़ी हैं. एबी डिविलियर्स को भी उम्मीद है कि आगामी IND vs SA टेस्ट मैचों में बुमराह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों खासकर बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती देंगे।
गौरतलब है की, पीठ में दर्द होने के समस्या के बाद बुमराह अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए वापस आये। यह उनके लिए वापसी का अच्छा समय था और उन्होंने विश्व कप में 20 विकेट लेकर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।
IND vs SA Test Series से जसप्रीत बुमराह करेंगे शुरुआत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में बुमराह फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने जुलाई 2022 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन इससे पहले जब वह दक्षिण अफ्रीका में खेले थे तो उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था।
दो अलग-अलग दौरों पर बुमराह ने भारतीय टीम के लिए 14 और 12 विकेट लिए. अब वह दोबारा टीम का हिस्सा हैं और सभी को उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ हैं. डिविलियर्स का मानना है कि बुमराह अलग-अलग शैलियों वाले महान गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानी खड़ी की थी। डिविलियर्स का मानना है कि आने वाली सीरीज में बुमराह और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
IND vs SA सीरीज को लेकर भारतीय चयनकर्ताओं के वो 5 बड़े फैसले जिनपर उठ रही उंगली
आइए जानें एबी डिविलियर्स ने बुमराह को लेकर क्या बयान दिया-
"बुमराह निश्चित ही गेंदबाजी आक्रमण के लीडर हैं। वो ऐसा व्यक्ति है, जो लगातार आपकी तरफ आएगा। कभी रुकेगा नहीं। उसके पास सभी तरह की शैलियां हैं। उसने पिछले सीरीज में हमें व्यस्त रखा था।"
"बुमराह उन परिस्थितियों में एकदम परफेक्ट गेंदबाज हैं, जो स्टंप्स की तरफ अंदर की ओर आते हैं और गेंद को स्विंग कराकर बाहर ले जाते हैं। वो काफी उपयोगी है और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को व्यस्त रखेगा। पूरा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दक्षिण अफ्रीका के लिए खतरा रहेगा।"