IND vs SA: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। अब तक टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखने वाली दो टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से था। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
हालांकि बढ़िया शुरुआत के बाद बावजूद भारत की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। इस बीच मैच से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान को टेम्बा बावुमा को किसी पत्रकार को ने चोकर्स टैग के हवाले से सवाल किया। जिसका जवाब टेम्बा बावुमा ने मजेदार तरीके से देकर सुर्खियां बंटोरी है।
'संदेह है कि आप भारत के बारे में ऐसा कहेंगे' - टेम्बा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बबाने वाले तेजतर्रार टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में, दक्षिण अफ्रीका को मेगा टूर्नामेंटों में 'चोकर्स' का टैग दिया गया है। इस बीच भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेम्बा बावुमा से पत्रकारों ने 'चोकर्स' के टैग को लेकर सवाल किया। जिसकी प्रतिक्रिया में बावुमा ने तीखा जवाब दिया।
पत्रकारों से खचाखच भरे कमरे में टेम्बा बावुमा मीडिया को तीखी प्रतिक्रिया दी। पत्रकार ने वाबुमा से सवाल करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका हमेशा शानदार शुरुआत के बावजूद टूर्नामेंट चोक करने के बारे में सवाल किया। जिस पर क्रोधित टेम्बा ने कहा कि " मैं नहीं जानता कि इसका उत्तर कैसे दूं। मुझे लगता है कि अगर हम मैच जीत गए तो मुझे नहीं लगता कि यह चोक करेंगे। मुझे संदेह है कि अगर भारत भी इस बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाएगा तो आप भारत के बारे में भी ऐसा कहेंगे।
वाबुमा ने आगे कहा, "आपको दो टीमें मिली हैं जो फॉर्म में हैं, प्रत्येक के खिलाफ आ रही हैं और मुझे लगता है कि जो टीम बढ़िया खेलेगी वो टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहेगी।