Advertisment

IND vs SA: डरबन की बारिश ने पहले टी20 मैच का मजा किया किरकिरा, जानें अब कब और कहां होगा दूसरा मुकाबला

Check out- IND vs SA: First T20I match between India and South Africa called off due to rain, Know all the details about second T20I match- डरबन का बारिश ने पहले टी20 मैच का मजा किया किरकिरा, जानें अब कब और कहां होगा दूसरा मुकाबला

author-image
Joseph T J
एडिट
New Update
IND vs RSA

India vs South Africa (Photo Source: X/Twitter)

IND vs SA: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीजों में वयस्त हो गई है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 10 दिसंबर को किंग्समीड, डरबन में खेला जाने वाला था। लेकिन अब मैच बिना टॉस हुए रद्द हो चुका है। 

Advertisment

IND vs SA: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच का टॉस शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) होने वाला था। लेकिन बारिश के चलते टॉस में देरी हुई। अंपायर और पिच क्यूरेटर लगातार इंस्पेक्शन में लगे रहे कि क्या मैच होने की कोई पॉसिब्लिटी है। 

लेकिन डरबन की बारिश ने रूकने का नाम नहीं लिया और मैच अंत में बिना टॉस हुए रद्द कर कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव भारत की वहीं एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम गकेबरहा (Gqeberha) में 12 दिसंबर को रात 8ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। 

Advertisment

दोनों टीमों के स्क्वॉड पर डालें एक नजर-

साउथ अफ्रीका-

एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन, मार्को जेनसेन, डोनोवन फरेरा, लिजाड विलियम्स

भारत-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा,कुलदीप यादव

India Suryakumar Yadav IND vs SA South Africa vs India