IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला कोलाकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में आज यानी 5 नवंबर को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी दोनों टीमों के नजरिए से यह मैच काफी अहम होगा। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों इस मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर अपनी जगह पक्की करने को देखेगी। हालांकि भारत अभी भी 7 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है।
हालांकि आज के मैच में बड़े अंतर से हार के बाद अंक तालिका में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इन फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस अहम मुकाबले से पहले भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। चोट के चलते हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। ऐसे में साउथ अफ्रीका से मैच के एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांड्या की गैरमौजूदगी में छठें गेंदबाज के लिए गए सवाल पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बयान ने बड़ी सुर्खियां बंटोरी है।
छठे गेंदबाज को लेकर राहुल द्रविड़ का सनसनीखेज बयान
मेगा टूर्नामेंट के आगामी बड़े मुकाबलों से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। ऐसे में कोच और कप्तान के सामने छठें गेंदबाज की एक बड़ी समस्या सामने आ गई है। हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की एंट्री हुई और वो तब से अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि , आने वाले मैचों में अगर टीम को छठें गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी, तो क्या होगा। इसका जवाब देते हुए हेड कोच ने कहा कि, “हां, हमारे पास एक पक्के छठें गेंदबाज का विकल्प नहीं है, लेकिन हमारे पास एक उल्टे पैर वाला इनस्विंगर है, जिन्हें हम कुछ ओवर्स दे सकते हैं। वह पिछले मैच में भी गेंदबाजी करने वाले थे, और दर्शक भी उनपर ऐसा करने के लिए दबाव डाल रहे थे। टीम और खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया वाकई में अच्छी रही है।”
बता दें कि द्रविड़ विराट कोहली की बात कर रहे थे। हालांकि विराट कोहली ने अभी तक इस टूर्नामेंट महज तीन गेंद फेंकी है, लेकिन नेट्स में वह गेंदबाजी का काफी अभ्यास कर रहे हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह छठें गेंदबाज की कमी पूरी कर सकते हैं।
Dravid said "We don't have the option to have a 6th proper bowler but we have a wrong-footed inswinger menace whom we can go back for a few overs - he was close to doing in the last game with the crowd pushing him". [RevSportz] pic.twitter.com/F58RtKihiQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2023