/sky247-hindi/media/media_files/6hfidIFfQtxuA0YwylqW.png)
Rohit sharma
IND vs SA: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 37वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। अब तक टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखने वाली दो टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से था। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसको पहले विकेट के लिए हुई 62 रनों की साझेदारी ने सही साबित कर दिया। हालांकि कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाकर मैच में वापसी करवा दी है।
रबाडा ने दिलाई साउथ अफ्रीका को पहली सफलता
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि खुद कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बीच 5.4 ओवर में हुई 62 रनों की धमाकेदार साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि इसके बाद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए साउथ अफ्रीकी कप्तान ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को एक छोर से गेंंदबाजी के लिए बुलाया। इस बीच रबाडा ने कप्तान को निराश नहीं करते हुए अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर इंडियन कप्तान रोहित शर्मा का विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई।
Rohit Sharma dismissed for 40 in 24 balls...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 5, 2023
Yet another positive innings by Rohit, he was going all over South Africa. Unfortunately another 40s for the Hitman, deserved the fifty. pic.twitter.com/jRZX5rKYC5
मुकाबले की बात करें तो भारत ने खबर लिखे जाने तक 8.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज गिल 23 और विराट कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
IND vs SA: प्लेइंग XI
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका (South Africa):
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन,तबरेज शम्सी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी