Advertisment

IND vs SA: सीरीज बचाने के लिए हर हाल में भारत को जीतना होगा मैच, साउथ अफ्रीका के साथ दूसरा वनडे रविवार को

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs SA: सीरीज बचाने के लिए हर हाल में भारत को जीतना होगा मैच, साउथ अफ्रीका के साथ दूसरा वनडे रविवार को

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले वनडे मुकाबले में 9 रन से हार मिली, इसलिए वह दूसरे मैच में जीतकर वापसी करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में रविवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Advertisment

पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी और फील्डरों ने कई कैच छोड़े थे, जो हार के कारणों में से एक हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने ही थोड़ा संघर्ष दिखाया।

शिखर धवन की अगुवाई टीम को शीर्ष क्रम में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन से बेहतर पारी की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और कुलदीप यादव के कंधों पर होगी।

साउथ अफ्रीका की बात करें तो कप्तान तेंबा बवुमा का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने उन भरोसा दिखाया है। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन लय में हैं। स्पिन गेंदबाज केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने टीम के लिए अच्छा काम किया है, जबकि तेज गेंदबाजों ने शुरुआती सफलता दिलाई है।

Advertisment

पिच रिपोर्ट-

रांची के विकेट से स्लो गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने से पहले पिच पर कुछ समय बिताना होगा। पिच को देखते हुए टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे और बोर्ड पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा चाहेंगे।

मैच जानकारी-

Advertisment

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे
स्थान- जेएससीए इंटरनेशनल स्डेटियम कॉम्प्लेक्स, रांची
तारीख व समय- 9 अक्टूबर दोपहर 1:30 बजे
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

साउथ अफ्रीका- जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेंबा बवुमा (कप्तान), एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, तबरेज़ शम्सी।

Cricket News India General News Temba Bavuma South Africa Shikhar Dhawan India vs South Africa 2022