इंडियन क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने शुक्रवार, 30 सितंबर को मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे सीरीज में टीम में शामिल किया है। बता दें कि 3 मैचों की सीरीज में 1 ही मुकाबला हुआ है जिसमें भारत ने जीत हासिल की है। सिराज अब बचे दो टी-20 मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किए गए हैं क्योंकि बुमराह चोटिल हो गए हैं।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने जसप्रीत बुमराह के चोटिल होंने पर आधिकारिक तौर पर कहा है कि, "बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल इंडियन क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।"
20-20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे बुमराह!
समाचार एजेंसी पीटीआई ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी 20-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने की भारत की उम्मीदों के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है। खबर यह है कि बुमराह के चोट को ठीक होने में 4-6 महीने लगेंगे इसलिए वर्ल्ड कप से उनका बाहर होना तय है।
हालांकि बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर पर इंडियन क्रिकेट बोर्ड द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन बुमराह के लिए संकेत अच्छे नहीं आ रहे हैं।
बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 मैच नहीं खेले थे और मैच शुरू होने के कुछ मिनटों पहले ही आधिकारिक तौर पर कहा गया कि नेट प्रैक्टिस के दौरान बुमराह की पीठ में दर्द शुरू हुआ था जिसके बाद से उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।
एशिया कप 2022 से भी बाहर थे बुमराह
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में भी बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे। बुमराह और हर्षल पटेल दोनों को टीम से बाहर रखा गया था और वह रिहैब में थे। बुमराह चोट से ठीक होकर हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अंतिम 2 टी-20 मैच खेले थे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिराज को टीम में जगह मिलेगी या नहीं क्योंकि मोहम्मद शमी भी कोविड से ठीक हो चुके हैं।