Advertisment

IND vs SA: वर्ल्ड कप के बाद तेम्बा बावुमा से छीन गई कप्तानी...! भारत के खिलाफ सीरीज में ये संभालेगा टीम की कमान

Check out- IND vs SA South Africa Squad announced for multiformat series against India Aiden Markaram named captain in T20 and ODI series- वर्ल्ड कप के बाद तेम्बा बावुमा से छीन गई कप्तानी...! भारत के खिलाफ सीरीज में ये संभालेगा टीम की कमान

author-image
Joseph T J
एडिट
New Update
South Africa

South Africa Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमें टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है, जहां दोनों टीमों के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जाएगी।

Advertisment

भारत के खिलाफ आगामी मल्टीफॉर्मेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने आज (4 दिसंबर) को टीम की घोषणा कर दी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

जिसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से खेली जाएगी। भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में एडेन मार्करम (Aiden Markaram) टीम की कमान संभालेंगे, वहीं टेस्ट सीरीज में तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) टीम की कप्तानी करेंगे। आइए साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड पर नजर डालें-

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड-

Advertisment

एडेन मार्कराम (कप्तान),ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एन बर्गर, जी कोएत्जी (पहला और दूसरा T20I), डी फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा T20I), एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, एल विलियम्स

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड-

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स

Advertisment

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड-

तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, जी कोएत्ज़ी, टी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को यान्सन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डब्ल्यू मुल्डर, लुंगी एनगिडी, के पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन

India Tour of South Africa Full Schedule जानने के लिए यहां क्लिक करें- 

Temba Bavuma South Africa IND vs SA TEAM INDIA Aiden Markaram