भारतीय टीम को हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है, जहां टीम मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलने वाली है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज (30 नवंबर) को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से खेली जाएगी। Rohit Sharma और विराट कोहली टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं है।
Rohit Sharma करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सायकल का शुरूआत भी करेगी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तान रोहित शर्मा सीधे सफेद रंग में भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जसप्रीत बुमराह करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
टेस्ट स्क्वॉड में चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जो फैंस को चौंकाने का काम कर रही है। रूतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने वापसी की है।
देखें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा