भारतीय टीम को हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है, जहां टीम मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलने वाली है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज (30 नवंबर) को टीम की घोषणा कर दी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
जिसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के टी20 सीरीज में भी वही भारत की कमान संभालेंगे।
रवींद्र जडेजा है उपकप्तान
वर्ल्ड कप 2023 के बाद रवींद्र जडेजा भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। जडेजा को साउथ अफ्रीका दौरे के टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से आराम मांगा है, जिसके चलते दोनों ही वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है।
हार्दिक पांड्या अब तक पूरी तरह चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते वह दौरे का हिस्सा नहीं है। केएल राहुल वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन वह टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जो वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे, टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।
IND vs SA: देखें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव,अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर