IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले स्वदेश लौटे विराट कोहली, हैरान करने वाली वजह आई सामने

IND vs SA टेस्ट: 26 दिसंबर को भारत और द. अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली स्वदेश लौट आए हैं।

author-image
Joseph T J
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

SA VS IND: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. सेंचुरियन मैदान पर होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी कर रही हैं. अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने गई टीम इंडिया को बड़ा सिरदर्द हो गया है. टीम के मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली घर वापस आ गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि विराट पारिवारिक आपात स्थिति के कारण घर चले गए हैं। 

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले घर लौटे विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के मकसद से विराट और रोहित शर्मा दोनों टी20 और वनडे क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. लेकिन 26 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही विराट अपने गृहनगर के लिए रवाना हो गए. बीसीसीआई ने आज (शुक्रवार) इसकी जानकारी दी और कहा कि विराट पारिवारिक कारणों से घर चले गए हैं और पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले लौट आएंगे.

जहां विराट स्वदेश वापस आ गए हैं, वहीं इत्ता रुतुराज गायकवाड़ चोट से जूझ रहे हैं। अतिरिक्त बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ उंगली में फ्रैक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में कैच लेते समय गायकवाड़ की उंगली चोटिल हो गई थी. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, रुतुराज गायकवाड़ को अनामिका में फ्रैक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जहां ड्रॉ पर खत्म हुई, वहीं वनडे मैच में भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली, जो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल का आखिरी मैच होगा। अगर भारत टेस्ट सीरीज जीत लेता है तो वह अपनी घरेलू धरती पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज जीत लेगा।

Advertisment

Virat Kohli