भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज यानि 2 अक्टूबर को गुवाहटी के बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आज का मैच भारतीय टीम के लिए इतिहास रचने वाला मौका होगा, क्योंकि साल 2015 के बाद से दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय सरजमीं पर एक भी सीरीज नहीं हारा है। दक्षिण अफ्रीका ने इसी साल जून में भारत का दौरा किया था दोनों टीमें आखिरी मैच से पहले 2-2 की बराबरी पर थी लेकिन बारिश के कारण वह निर्णायक मैच रद्द हो गया था।
रोहित शर्मा की अगुवाई में फॉर्म में है टीम
बात करें भारतीय टीम की तो पिछले साल यूएई में खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को अब तक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हार नहीं मिली है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच बेहद ही अहम है क्योंकि अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो 7 साल बाद उनके पास यह रिकार्ड तोड़कर इतिहास रचने का मौका होगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने इस शानदार रिकार्ड को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम ने पहले टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन डेथ ओवर अभी भी भारतीय टीम के लिए एक काल बना हुआ है जो उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया तो भारत के लिए अंतिम ओवरों में दिक्कत आ सकती है।
टीम को लेकर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका की टीम में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं हैं लेकिन बात करें भारतीय टीम को हमें आज कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में लाया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी भी कोविड से ठीक हो चुके हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की किसे टीम में जगह मिलती है।
पिच रिपोर्ट:
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच और सतह गेंदबाजी के काफी अनुकूल है। ऐसे में फैंस पहली पारी में तेज गेंदबाज से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
मैच की जानकारी-
- मैच-2, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- स्थान- बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी
- तारीख व समय- 2 अक्टूबर, शाम 7 बजे
- प्रसारण- टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ( स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी) ऑनलाइन और लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, तेंबा बवुमा, रिले रुसो, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिय, तबरेज शम्सी