जब से दुनिया में कोरोना वायरस महामारी आई है, तब से क्रिकेट फैंस का स्टेडियम में जाना दूभर हो गया है। साल 2020 में तो कोई भी क्रिकेट मैच दर्शकों की मौजूदगी में नहीं हुआ लेकिन पिछले कुछ महीनों से अब स्टेडियम में जनता को अनुमति मिलने लगी है। भारत में भी अब दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिलनी शुरू हो गई है। इसी बीच कोविड मामलों में कमी को देखते हुए भारत-श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट से पहले फैंस के लिए खुशखबरी आई है।
डे-नाइट टेस्ट में दिखेगा भरा हुआ स्टेडियम
भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा सीरीज में दर्शकों को लेकर अजीब सी स्थिति रही है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शुरू से ही फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति थी लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए इस पर स्थिति साफ नहीं थी। विराट कोहली का मोहाली में 100वां टेस्ट था जो पहले बिना दर्शकों के खेला जाना था लेकिन सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में विरोध के बाद BCCI ने 25% जनता को अनुमति दी।
वहीं, बेंगलुरु में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए पहले 50% दर्शकों को अनुमति मिली हुई थी। लेकिन टेस्ट शुरू होने से दो दिन पहले कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने फैंस के चेहरों पर खुशी लाते हुए शत प्रतिशत लोगों के लिए गेट खोल दिए हैं। यह फैसला भारत और कर्नाटक में महामारी की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में होने और तीसरी लहर में आई कमी को देखते हुए लिया गया है।
वहीं, अतिरिक्त क्षमता वाले टिकटों की बिक्री 11 मार्च (शुक्रवार) को ही ग्राउंड पर उपलब्ध करा दी जाएगी। KSCA ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा, "आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 12-16 मार्च, 2022 तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच की दर्शकों की संख्या के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।"
सीरीज की अगर बात करें तो टीम इंडिया ने टी-20 श्रृंखला में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था। वहीं, पहला टेस्ट भी भारत ने आसानी से पारी और 222 रन से अपने नाम कर लिया था। रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट कप्तान यह पहला मैच था और वह चाहेंगे कि दूसरा टेस्ट जीतकर वे शानदार ढंग से सीरीज का अंत करें।