भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला गुरुवार 12 जनवरी को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ मेहमान श्रीलंका मुकाबला जीतकर वापसी करना चाहेगी। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले मैच में 67 रनों से जीत दर्ज की थी।
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी की बात करें तो शीर्ष के तीनों बल्लेबाजों ने पहले वनडे में जबरदस्त बलल्लेबाजी की। जहां रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं विराट कोहली ने धमाकेदार शतक जड़ा। दूसरे वनडे में भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 3 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक मुकाबला श्रीलंका के नाम रहा है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। टीम इंडिया ने ईडन गॉर्डंस में ओवरऑल 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 12 में उसे जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डंस स्टेडियम की बाउंड्री छोटी और इसलिए पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी। खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स को मदद मिलेगी। वहीं तेज गेंदबाज भी सफल रहे हैं। मैच के दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभाएगी।
मैच जानकारी-
- भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे
- स्थान- ईडन गॉर्डंस, कोलकाता
- तारीख - गुरुवार, 12 जनवरी
- समय- दोपहर 1:30 बजे IST
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेलालेग/महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका/लाहिरू कुमारा।