in

IND vs SL 2nd T20: लंबे इंतजार के बाद राहुल त्रिपाठी ने किया डेब्यू तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई खुशी

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को डेब्यू करने का मौका मिला है।

Rahul Tripathi (Image Credit- Twitter)
Rahul Tripathi (Image Credit- Twitter)

वह काफी समय से नेशनल टीम की ओर से खेलने का इंतजार कर रहे थे, अब जाकर उन्हें टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। वह भारत की ओर से टी-20 प्रारूप में डेब्यू करने वाले 102वें खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने राहुल को डेब्यू कैप प्रदान किया।

राहुल त्रिपाठी के टी-20 करियर की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 125 मैच खेले हैं 134.14 के स्ट्राइक रेट से 2801 रन बनाए हैं। वहीं इंडियन टी-20 लीग में 76 मुकाबलों में उन्होंने 140.8 के स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं। उनके डेब्यू की खबर सुनने के बाद फैन्स ने अपनी खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

 

 

आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। वह टीम की ओर से सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें अब मौका दिया है।

बहरहाल, भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।

चोटिल संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है तो वहीं हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला है।

दूसरे टी-20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान) दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल

 

BGMI LEAKS UNBAN BGMI return date krafton

BGMI UNBAN: ‘देखो वो आ गया’ गेमर्स के लिए खुशखबरी, इस दिन वापस आ रहा BGMI!

India vs Sri Lanka 2nd T20I: अक्षर पटेल की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया को 16 रन से मिली हार, श्रीलंका ने सीरीज में की वापसी