Advertisment

IND vs SL 2nd Test: दूसरे दिन ही मैच में भारत ने बनाई मजबूत पकड़, जीत से 9 विकेट दूर

भारत ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंकन टीम पर अपना शिकंजा कस लिया। दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah ( Image Credit: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम को 109 रन समेटने के बाद भारत ने 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस प्रकार श्रीलंका को 447 रन का लक्ष्य मिला। दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। फिलहाल दिमुथ करुणारत्ने (10) और कुसल मेंडिस (16) बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisment

दूसरे दिन श्रीलंका जल्द सिमटी

आज दूसरे दिन भारतीय टीम को दूसरे ओवर की पहली सफलता मिली। बुमराह ने लसिथ एम्बुलडेनिया को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके कुछ देर बाद रविचंद्रन अश्विन ने मैच का अपना पहला विकेट लिया और सुरंगा लकमल को पांच रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया।

निरोशन डिकवेला को आउट कर बमुराह ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 10 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने चार मेडन ओवर भी फेंके। श्रीलंका की पूरी टीम खेल शुरू होने के छह ओवर के अंदर ही 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली।

Advertisment

भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की और टीम के सलामी बल्लेबाज इस बार सधी हुई शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। हालांकि 11वें ओवर में मयंक के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वह 22 रन बनाकर एम्बुलडेनिया के शिकार बने। इसके बाद रोहित शर्मा और हनुमा विहारी के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

इस बीच 46 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा को डि सिल्वा ने मैथ्यूज के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। थोड़ी देर बाद ही विहारी भी चलते बने। उन्हें 35 के निजी स्कोर पर जयविक्रमा ने बोल्ड किया। 116 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारत ने कुल बढ़त 259 रन की बना ली। कोहली दूसरी पारी में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर जयविक्रमा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

Advertisment

दिन का खेल खत्म होने से पहले पारी घोषित की

इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन जयविक्रमा ने पंत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पंत 31 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अय्यर और जडेजा ने इसके बाद छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन जडेजा सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन भी 13 के निजी स्कोर पर आउट हुए। अय्यर (67) और पटेल (9) के आउट होने के बाद भारत ने 9 विकेट खोकर 303 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

श्रीलंका को मिला शुरुआती झटका

447 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहले ही ओवर में बुमराह ने झटका दिया। लाहिरू थिरिमाने बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अभी भी 419 रन की जरूरत है और उसके 9 विकेट शेष हैं।

Test cricket Cricket News India General News Sri Lanka India vs Srilanka