भारत और श्रीलंका के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हुआ। जहां पहले दिन ही भारतीय पारी 252 रन पर सिमट गई। श्रेयस अय्यर (92) के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। वहीं जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। वह अब भी भारत से 166 रन पीछे है। फिलहाल निरोशन डिकवेला (13) और लसिथ एम्बुलडेनिया (0) क्रीज पर टिके हुए हैं।
अपना 400वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। मयंक अग्रवाल बेवजह रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। रोहित शर्मा भी बतौर कप्तान अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके।
वह एक बार फिर फ्लाप हुए और 15 रन के निजी स्को पर आउट हो गए। हनुमा विहारी के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। वह 31 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली के शतक का सूखा अभी भी बना हुआ है और एक बार फिर वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सिर्फ 23 रन बनाकर वह चलते बने।
श्रेयस अय्यर शतक से चूके
इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला, लेकिन दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो सकी। इस साझेदारी को लसिथ एम्बुडेनिया ने पंत को आउट करके तोड़ा। उन्होंने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 39 रन बनाए। एक छोर से भारत के विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर से अय्यर टिके रहे।
हालांकि 60वें ओवर में श्रेयर अय्यर की शानदार पारी का अंत हुआ। वह अपने दूसरे टेस्ट शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए और 92 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम 252 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से एम्बुलडेनिया और जयविक्रमा ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि धनंजय डी सिल्वा ने 2 विकेट लिए। वहीं लकमल को 1 विकेट मिला।
श्रीलंका की टीम मुश्किल में फंसी
भारत के 252 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम 6 विकेट 86 रन पर ही गंवा चुकी है और इस समय मुश्किल में फंसी हुई है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को शुरुआती झटके दिए। एंजेलो मैथ्यू (43) के अलावा पहले दिन कोई और श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर पाया।