भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। क्योंकि वह इस वक्त अपने अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
T20 सीरीज के बात करें तो पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा T20 मुकाबला 5 जनवरी को पुणे और आखरी और तीसरा T20 मुकाबला 7 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।
बता दें कि इस सीरीज के लिए जो 16 सदस्य टीम इंडिया चुनी गई है, उन सभी खिलाड़ियों में एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम श्रीलंका को हराने का दम हैं। लेकिन फिर भी इस सीरीज के दौरान तीन खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है तो कौन हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं
1) शिवम मावी
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में जो पहला खिलाड़ी बाहर होगा उसका नाम है शिवम मावी। बता दें वह अब तक टीम इंडिया के लिए लिस्ट ए करियर में 36 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 59 विकेट, 4.85 की इकोनॉमी से निकाले हैं। हालांकि आईपीएल 2022 मावी के लिए शानदार नहीं रहा था।
इसके अलावा टीम इंडिया में हर्षल पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के होने से शिवम मावी को खेलने का मौका शायद ही मिले। इसके अलावा मुकेश कुमार को गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इस वजह से मावी को खेलने का मौका शायद ही मिले।
2) ऋतुराज गायकवाड़
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या जिस दूसरे खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे उसका नाम है ऋतुराज गायकवाड़। आपको डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके आंकड़ों के बारे में बताएं तो अब तक 72 लिस्ट ए मुकाबले में 101.05 के स्ट्राइक रेट से 4000 से अधिक रन बना चुके हैं।
इसके अलावा आईपीएल के 36 मुकाबलों में उनके नाम 1207 रन दर्ज हैं। साथ ही गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन टॉप ऑर्डर में ईशान किशन और शुभमन गिल की होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका शायद ही मिले।
3) राहुल त्रिपाठी
हमारे लिस्ट में जो तीसरे नंबर पर खिलाड़ी है उसका नाम है राहुल त्रिपाठी। बता दें कि इंडियन T20 लीग के 15वें सीजन में राहुल त्रिपाठी का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 158.24 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्हें कई दौरों के लिए टीम इंडिया के साथ शामिल किया जा चुका है लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। हाल ही में वह जिंबाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय दल में शामिल थे।
लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में इशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के होने से शायद ही उन्हें खेलने का मौका मिले।