Advertisment

विराट कोहली को 100वें टेस्ट में उनके आदर्श और भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किया सम्मानित

विराट कोहली को उनके 100वें टेस्ट मैच की खास उपलब्धि पर BCCI ने स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया जिस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का भी मौजूद थीं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli with Rahul Dravid (Photo source: Disney+Hotstar)

Virat Kohli with Rahul Dravid (Photo source: Disney+Hotstar)

किसी भी क्रिकेटर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना एक सपना होता है, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट। एक टेस्ट तो चलो ठीक है लेकिन 100 टेस्ट मैच एक ऐसा आंकड़ा है जिसे हासिल तो सब करना चाहते हैं परन्तु मुमकिन सिर्फ कुछ के लिए ही हो पाता है। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी 4 मार्च से अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनका सम्मान किया।

Advertisment

विराट कोहली को 100वें टेस्ट पर राहुल द्रविड़ ने किया सम्मानित

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में 4 मार्च से पहला टेस्ट शुरू हुआ है। यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट है जिसे खास बनाने के लिए स्टेडियम में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा समेत पूरा परिवार मौजूद है। इस मौके को और खास बनाते हुए BCCI ने कोहली को सम्मानित किया। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच शुरू होने से पहले स्पेशल कैप देकर उन्हें सम्मानित किया।

द्रविड़ ने कोहली का सम्मान करते हुए कहा, "आपका कौशल, इच्छा, दृढ़ संकल्प, फोकस, आपके पास सब कुछ था। आपकी क्लास और उत्कृष्टता की एक महान यात्रा रही है। आपको न केवल 100वां टेस्ट मैच खेलने पर बल्कि इस महान यात्रा पर भी गर्व होना चाहिए। आप पूरी तरह से इसके हकदार हैं। जैसे की हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं- इसे डबल कर दीजिए।"

Advertisment

वहीं, विराट कोहली ने इस मौके पर कहा, "शुक्रिया राहुल भाई। यह मेरे लिए बहुत खास लम्हा है। मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरा भाई, मेरे बचपन के कोच स्टैंड्स में हैं।" विराट ने राहुल द्रविड़ के साथ यादगार लम्हों को साझा करते हुए कहा, "मेरे 100वें टेस्ट मैच की कैप देने के लिए आपसे बेहतर कोई दूसरा नहीं हो सकता था। आप मेरे बचपन के हीरो हैं। मेरे पास अब भी अंडर-15 के दिनों की आपके साथ तस्वीर है।"

विराट कोहली को सम्मानित करने के पल

कोहली ने टेस्ट में पर्दापण साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं, जिनमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक हैं। वहीं, कोहली ने 68 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी भी की जिसमें उन्होंने 40 में टीम को जिताया।

Cricket News Virat Kohli India India vs Srilanka