भारत ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया है। विराट कोहली के शानदार शतक और रोहित व शुभमन गिल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की मदद से मेजबान टीम ने 373 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस बड़े स्कोर के आगे श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई, लेकिन अंत में कप्तान दसुन शनाका ने शतक लगातार टीम को बड़े हार से बचाया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
शनाका ने बचाई श्रीलंका की इज्जत
भारत के 373 रनों के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंका को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन 19 के स्कोर पर अविष्का फर्नांडो के रूप में श्रीलंका को पहला झटका लगा। इसके बाद कुसल मेंडिस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। चरिथ असालंका (3) ने पारी संभालने का प्रयास किया, लेकिन उमरान मलिक ने गेंदबाजी अटैक पर आते ही उन्हें अपना पहला शिकार बनाया।
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और धनंजय डी सिल्वा ने 72 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से निकाला। लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही भारतीय टीम ने मेहमान टीम पर फिर से दबाव बनाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।
कप्तान दसुन शनाका एक छोर से हार के बड़े अंतर को कम करने का प्रयास करते रहे। इस दौरान उन्होंने अपना शतक पूरा किया। वह 88 गेंदों में 108 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 306 रन बना सकी। इस तरह वह 67 रनों से मुकाबला हार गई।
भारत के लिए उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
कोहली ने जड़ा 45वां वनडे शतक
इससे पहले भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। भारतीय कप्तान अपने शतक से चूक गए और 83 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली।
हालांकि, मुकाबले में आकर्षण का केंद्र रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 73वां और वनडे में 45वां शतक बनाया। उन्होंने 87 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने 39 रन, जबकि श्रेयस अय्यर ने 28 रनों का योगदान दिया।