Advertisment

IND vs SL: भारत ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 91 रनों से धोया, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91 रनों से जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

Team India (Image Credit- BCCI Twitter)

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91 रनों से जीत दर्ज की। 229 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 137 रन पर ढेर कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दर्शकों/फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपने T20I करियर का तीसरा शतक बनाया।

Advertisment

सूर्यकुमार यादव की आतिशी बल्लेबाजी

टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 45 गेंदों में अपने T20I करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। इसके बाद भी वह नहीं रुके और अंत तक नाबाद रहे।

51 गेंदों का सामना करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के की मदद से 112* रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रन बनाए।

Advertisment

इस प्रकार भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। अब श्रीलंका को मुकाबला और सीरीज जीतने के लिए 229 रन बनाने थे। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे अधिक 2 विकेट हासिल किए।

पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे ढेर हुई श्रीलंका

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने जोरदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन जोडे़। लेकिन अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

धनंजय डी सिल्वा और चरित असलंका के बीच चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद श्रीलंका की ओर से कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हुई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 16.4 ओवर में 137 रन पर समेट दिया। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 91 रनों से जीत लिया। साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।

श्रीलंका के लिए कप्तान शनाका और कुसल मेंडिस क्रमश: 23-23 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे। बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक को 2-2 विकेट मिले।

Cricket News India General News T20-2022 Suryakumar Yadav Hardik Pandya Sri Lanka Dasun Shanaka India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL