IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में दिखी। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर की उम्मीद थी। लेकिन शायद भारत आज मूड में नहीं थी। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 50 रन के अंदर ही ढेर कर दिया। जबाव में शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे और बिना विकेट खोए भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई और इसके साथ ही टीम इंडिया एशिया कप 2023 की विजेता बन गई है।
IND vs SL: भारत 8 वीं बार बना एशिया कप का विजेता
भारत ने एशिया कप 2023 से पहले 7 बार और श्रीलंका ने छह बार खिताब जीता था। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2018 में एशिया कप जीता था और अब टीम पांच साल बाद आठवीं बार खिताब जीतकर एशिया कप 2023 की विजेता बनी।
सिराज ने बजाई श्रीलंका की बैंड
IND vs SL: भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन दिए और 6 विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या ने भी कमाल किया और 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटका।श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस और दुसन हेमंथा ने क्रमशः 17 और 13* रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दो रनों के आंकड़ें को पार नहीं कर पाया। श्रीलंका के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। और नतीजा यह रहा की श्रीलंका बस 50 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर्स आते ही लंका का पर हावी हो गए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 3 ओवर से पहले ही 30 का आंकड़ा पार कर लिया। ईशान किशन और शुभमन गिल ने 6.1 ओवर में भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया और टीम को जीत दिलाई। ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रन और शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27 रन बनाए।