IND vs SL : ये चल क्या रहा है बुमराह के साथ, एक बार फिर आगामी सीरीज से हुए बाहर

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वह श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। सूत्रों के मुताबिक वह पहले वनडे के लिए गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं और बोर्ड नहीं चाहता है कि चोट के बाद बुमराह जल्दबाजी में वापसी करें। ।

Advertisment

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया। आपको बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं और वह पीठ की समस्या के कारण 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे वापसी

इसके बाद बुमराह कई महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर रहे और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उन्हें नहीं चुना गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह वनडे सीरीज से वापसी करेंगे, लेकिन अब वह इस सीरीज में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। सूत्रों की मानें तो बुमराह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खेल सकते हैं, जो 18 जनवरी से शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।

Advertisment

वनडे सीरीज में वापसी कर रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों जैसे कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया था। हालांकि, ये अब वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे।

श्रीलंका वनडे के लिए भारत की वनडे टी

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद. शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka Jasprit Bumrah