/sky247-hindi/media/post_banners/3nEBnNqY59Li2chwfZHY.jpg)
टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गॉर्डंस में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी। श्रीलंका द्वारा दिए गए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाई, लेकिन केएल राहुल के नाबाद 64 रनों की पारी ने भारत को जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 215 रन पर समेट दिया। कुलदीप और सिराज की जोड़ी ने कुल 6 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। उसने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
केएल राहुल ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। जहां रोहित ने 17 रन बनाए, वहीं गिल ने 21 रनों का योगदान दिया।
पहले वनडे मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली भी आज कुछ खास नहीं कर सके और 9 गेंदों में सिर्फ 4 बनाकर आउट हो गए। उन्हें लाहिरू कुमारा ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। कोहली के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
श्रेयस अय्यर एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने 33 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने 75 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मैच में वापसी कराई। हार्दिक 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन केएल राहुल डटे रहे।
उन्होंने नाबाद 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल (21) कुलदीप यादव (10*) ने अच्छा राहुल का अच्छा साथ दिया। भारतीय टीम ने 43.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
215 पर ऑलआउट हुई श्रीलंका
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 29 के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। अविष्का फर्नांडो 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेब्यूटेंट नुवानिडू फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की।
इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने कुसल मेंडिस को आउट कर तोड़ा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर श्रीलंका के विकेट चटकाए। जिसका नतीजा रहा कि जिस टीम का स्कोर एक वक्त 102/2 था, वह टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की तारीफ करनी होगी। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा उमरान मलिक को दो विकेट मिला। वहीं अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)