Advertisment

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे!

author-image
Joseph T J
New Update
MOHAMMED SHAMI

MOHAMMED SHAMI

IND vs SL: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला मुंबई में मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 302 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस वर्ल्ड कप दूसरा पांच विकेट हॉल अपने नाम दर्ज कर लिया है। 

Advertisment

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास बनाया नया कीर्तीमान 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। खेले गए इस मैच को टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 302 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस मैच में पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 357 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को भारत गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए लंका को महज 55 रन पर रोक दिया।

दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद गेंदबाजी करने आए सिराज ने भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खेलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद उतरे शमी ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच विकेट लिए। वो भी सिर्फ 18 रन देकर। 

Advertisment

मौजूदा विश्व कप में अच्छी फॉर्म बरकरार रखने वाले मोहम्मद शमी ने खेले गए 3 मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं। अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही जारी रही तो वह जल्द ही 2023 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

Advertisment

आज के पांच विकेट हॉल की मदद से मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक 45 विकेट लिए हैं।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के 44 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने सिर्फ 14 वर्ल्ड कप मैचों में 45 विकेट लिए हैं।

 

IND vs SL Mohammed Shami